“अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी का राजद जिला कार्यालय में पहुंचते ही हुआ गर्म जोशी से हुआ स्वागत 27 सितंबर 2023 को चंपारण में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन करने की तैयारियो का दिया निर्देश “
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी का राजद जिला कार्यालय में पहुंचते ही हुआ गर्म जोशी से हुआ स्वागत जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला व बुके देकर भव्य स्वागत किया।नगर के हरिवाटिका चौक स्थित राजद कार्यालय अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी का चंपारण दौरे पर आए प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 27 सितंबर 2023 को चंपारण में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन करने का आहवान किया वही जिले के सभी राजद कार्यकर्ता पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया की भव्य तरीके से सभी कार्यकर्ता इस सम्मेलन को आगे बढ़ाने में अपने ज़िम्मेवारी के साथ लग जाए कि चंपारण के धरती से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे ताकि चंपारण से पूरे प्रदेश स्तर पर एक अलग संदेश जाए, साथ ही 22 सदस्यों का कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जब से अरविंद सहनी हुए हैं तब से हम लोगों को एक अलग ही बल मिला है और उनके अगुवाई में हम सभी कार्य करते हैं यह मुझे बहुत ही सौभाग्य की बात है। जब भी जरूरत पड़ती है तो श्री सहनी जी से सलाह लेता हूं। जिला के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणपत चौधरी ने कहा कि जिले में प्रदेश अध्यक्ष का जो दिशा निर्देश मिला है उन्हीं के निर्देशों का पालन करते हुए जिले में भव्य तरीके से कार्यकर्ता सम्मेलन की जाएगी। इसके लिए पर्चा छपवा कर जिले के सभी गांव में जाकर बाटेंगे और लोगों को इस सम्मेलन में आने का आह्वान करेंगे। बैठक में राजद जिला अध्यक्ष साहब हुसैन अंसारी, प्रधान महासचिव अमर यादव ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गणपत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी प्रभु यादव, युवा छात्र राजद जिला अध्यक्ष संजय यादव, नगर अध्यक्ष अमजद खा,सोनू आलम, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव,महिला सेल जिला अध्यक्ष नीलम सिंह ने सदस्यता ग्रहण किया वही इस बैठक में माधुरी देवी, नीरज तिवारी,सुरेंद्र मुखिया, आदित्य कुमार यादव, विकास कुमार, रणधीर यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।