” बैरिया थाना के चौकीदार को चकमा देकर इंदिरा चौक निवासी शिवजी प्रसाद का पुत्र रोहन कुमार भाग निकला साथ-साथ पुलिस द्वारा ज़ब्त कि गई शराब को भी लोगों ने लूट लिया”
घटना के सम्बंध में पता चला है कि बैरिया थाना की पुलिस ने एक शराब व्यावसायी को 87 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब व्यावसायी कि पहचान बेतिया के इंदिरा चौक निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र रोहन कुमार के रूप मे हुई है। गिरफ्तार शराब व्यावसायी को पुलिस द्वारा बेतिया न्यायालय मे भेजा गया जहाँ देरी से पहुँचने के कारण आरोपी को वापस भेज दिया गया। न्यायालय से वापस लौटने के क्रम में जब खड्डा पुल के पास पहुंचे तो चौकीदार किसी काम से उतरें उसी क्रम में गिरफ्तार व्यावसायी गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। उसको पकड़ने जब चौकीदार उसके पीछे दौरे तो व्यावसायी तो इनके हाथ नहीं लगा परंतु वहाँ शराब भी नहीं थी पता चला की ग्रामीणों द्वारा शराब को लूट लिया गया था। हालाँकि पुलिसफरार अभियुक्त की तलाश मे लग गयी है और जल्द ही अभियुक्त के पकड़े जाने की उम्मीद है।