“अभी तक आपने मज़ाक मे ही सुना होगा की पुलिस ही बेच रही है शराब परंतु अब इस बात को उत्पाद विभाग ने साबित कर दिया वैशाली के सराय थाना के दारोगा और सिपाही ही बेच रहे थे शराब । उत्पाद विभाग की टीम ने थाना परिसर में खड़ी पिकअप में शराब लोड करते हुये शराब तस्करों के साथ साथ पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया”
शराब तस्करो के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की अब बिहार के शराब तस्करो को शराब खरीदने के लिए हरियाणा और पुंजाब जाने की जरूरत नहीं है उन्हे बिहार के थानो से ही शराब की आपूर्ति हो सकती है । ऐसा ही मामला बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना से आया है जहाँ उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने थाने के दारोगा और सिपाही को शराब बेचते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है ।
फिलहाल एसपी ने सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संतरी सुरेश कुमार, थाना पहरा पर उपस्थित चौकीदार रामेश्वर राम को निलंबित कर दिया है और मामले की जाँच स्वयम कर रहे है । जानकारी के अनुसार बाकी 945.630 लीटर विदेशी शराब को पुलिस वालों ने नष्ट करने के बजाय सुरक्षित रख लिया और उसे शराब तस्करो को बेच दिया परंतु जैसे ही तस्कर थाने से शराब लोड कर रहे थे उत्पाद टीम ने छापेमारी कर उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।