मझोलिया के नानोसती चौक पर राजद नेताओं ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष जयलाल यादव ने किया उनके साथ जिला राजद के तमाम बड़े नेता उपस्थित थे । नेताओं ने उद्द्योग मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया। मंत्री के स्वागत में राजद कार्यकर्ता दोपहर से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर नानोसती चौक के किनारे लम्बी कतार में खड़े रहे। स्वागत कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा की बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास काफी तेजी से हो रहा है। विकास के मुख्य धारा से सभी वर्गों को जोड़ने के लिए सरकार जातीय आधारित जनगणना पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी सरकारी कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय देने के दिशा में काम कर रही है। कैबिनेट में इसकी घोषणा भी की गई है। वे कुमारबाग बाग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।मौके पर महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, अमर यादव, मुकेश यादव, प्रभु यादव प्रखंड अध्यक्ष जय लाल यादव, सुरेंद्र मुखिया, डॉक्टर अमीन अहमद, जयप्रकाश यादव, प्रखंड उप प्रमुख नरेश यादव, परमानंद सिंह, आदि उपस्थित रहे।