71 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी के द्वारा कुक्कुट पालन प्रशिक्षण दीया गया

71 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी के द्वारा पंद्रह दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके समापन समारोह के दौरान विश्वजीत तिवारी उप कमान्डेंट ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी लोग इसे रोजगार में शामिल कर अपने को स्वालंबी बना सकते है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी आदापुर सुनील कुमार ने बताया कि एस. एस. बी. के द्वारा कराए जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी ग्रामीणों का कौशल विकास हो रहा है और सीमा क्षेत्र मे रहने वाले लोग गलत कार्यों को छोड़कर मुर्गी पालन कर जीविका चलाएंगे ।

        सोमवार को मध्य विद्यालय बेलदरवामठ में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और व्यावसाय शुरू करने हेतु निःशुल्क 12- 12 कुक्कुट दिया गया । इस कार्यक्रम में विश्वजीत तिवारी उप-कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव सहा. कमान्डेंट, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदापुर सुनील कुमार,अंचलाधिकारी आदापुर संजय कुमार,थाना प्रभारी आदापुर चंद्रिका प्रसाद निरीक्षक इम्खोंग गुंगबा आओ,भाग सिंह, समरजीत सिंह, स्थानीय मुखिया औरैया अकबर दीवान, सरपंच महताब आलम,अन्य गणमान्य व्यक्तियो के साथ प्रशिक्षकगण, मीडिया बंधु और बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।  स्थानीय मुखिया व सम्मानित प्रतिनिधियों के द्वारा एस.एस. बी.के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण की काफी सराहना की गई ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *