राज्यपाल कोटे से डॉक्टर राजवर्धन आजाद को बनाया गया है विधान पार्षद । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झ आजाद के के पुत्र है डॉक्टर राजवर्धन । उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली चल रही थी । राज्य सरकार क तरफ से अनुशंसा के बाद राजभवन की तरफ से इस संबंध मे अधिसूचना जारी कर दी गई है । आपको बता दें की राज्यपाल कोटे से बारह विधान पार्षदों का मनोनयन किया जाता है । उपेन्द्र कुशवाहा भी राज्यपाल कोटे से ही विधान पार्षद थे उनके इस्तीफे के बाद से खाली सीट पर इनका मनोनयन किया गया है । डॉक्टर राजवर्धन आजाद पेशे से नेत्र विशेषज्ञ है और नीतीश कुमार के काफी नजदीकी रहे है ।
पूर्व से जो बड़े नेता इस कोटे से विधानपार्षद है उनकी सूची निम्न है ।