बिहार के राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के सभी मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है की भविष्य में बिहार के राज्यपाल के लिए अब से महामहिम शब्द का प्रयोग नहीं कर उसके बदले माननीय का प्रयोग किया जाय साथ ही अंग्रेजी में भी His Excellency की जगह Hon’ble का प्रयोग किया जाएगा । हालांकि विशेष परिस्थितियों या राजनयिकों से मुलाकात में ही His Excellency का संबोधन किया जा सकता है।
बता दे की राज्यपाल के नाम के महामहिम उपनाम का प्रयोग लम्बे समय से होता आ रहा है । ऐसा नहीं है की राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर पहले ऐसे राजयपाल है जो अपने नाम के आगे महामहिम का प्रयोग नहीं करेंगे पूर्व में भी कई राज्यपालों ने ऐसा किया है । जारी पात्र के अनुसार राज्यपाल के नाम से पहले श्री या श्रीमती का इस्तेमाल किया जाएगा।