बेतिया GMCH में ना मरीजों के बिस्तर पर चादर और न शौचालयों में सफाई- करोडो की राशि गटक रहे है संवेदक और कर्मचारी

    ” वैसों तो सभी दलों के नेता एक दूसरे के ऊपर विकाश विरोधी होने का दावा करते है परंतु जी एम सी एच अस्पताल की दुर्दशा पर कोई क्यूँ कुछ नहीं कहता यह जनता को सोचना है । एक और बात आखिर बड़े नेताओ और अधिकारियों के दौरे के समय ही सिर्फ चाक चौबंद व्यवस्था नजर आती है “

             बेतिया  का जी एम सी एच अस्पताल कहने को तो जिले का गौरव है परंतु अगर मरीजों की नजर से देंखे तो उनके लिए जिले का दुर्भाग्य है यह अस्पताल क्यूंकी ना ही सांसद और विधायक को जनता के लिए बने अस्पताल मे मरीजों को होने वाली दुर्दशा के प्रति किसी तरह की कोई चिंता नहीं है। आप तस्वीरों मे साफ साफ देख सकते है की सफाई और चादर के नाम पर संवेदकों को करोड़ों का भुगतान करने वाला  जी एम सी एच अपने ही अधिकारियों की लूट का किस तरह से शिकार हो रहा है । ऐसा नहीं है की सरकार की तरफ से इसकी कोई व्यवस्था नहीं है परंतु संवेदक की मिली भगत से बेईमान अधिकारी मरीजों के हक के पैसे से अपने आप को मालामाल कर रहे है। हालांकि इस स्थिति से जिले के छोटे बड़े जनप्रतिनिधि अनभिज्ञ नहीं है परंतु न जाने किस वजह से  चुप है यह तो भगवान ही जानता है । परंतु जनता की भी जबाबदेही है की ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज उठाए जो उनके हक के पैसे को खाने वालों के विरुद्ध कारवाई नहीं करते और सिर्फ राजनीतिक रूप से एक दूसरे पार्टियों पर विकाश विरोधी होने का आरोप लगाते है । हालांकि बेतिया जी एम सी एच अस्पताल माननीय सांसद महोदय के निवास से चंद कदमों की दूरी पर अवस्थित है और इसके निर्माण मे सांसद परिवार का बहुत बाद योगदान है । अगर माननीय सांसद हफ्ते मे एक बार भी इस अस्पताल का औचक निरीक्षण करे तो शायद इस अस्पताल की व्यवस्था मे काफी सुधार हो सकता है। माननीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि और नेतागण तस्वीरों मे अस्पताल की व्यवस्था तस्वीरों मे साफ देख सकते है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *