” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान मे नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे । यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान मे आयोजित किया गया है । जिसमे राज्य के हर जिले से शिक्षकों को लाने की तैयारी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है । शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी गाड़ियों को पटना शहर मे कहाँ से लाना है और पार्किंग की क्या व्यवस्था है ताकि उन्हे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े “
जानकारी के मुताबिक राज्य भर से 703 गाड़ियों मे इन शिक्षकों को पटना लाया जाएगा । जिनको सुरक्षित रूप से नगर मे प्रवेश के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।