” गोपालगंज के भोरे थाने में शनिवार को थाने का चौकीदार ही शराब के नशे मे अपने ही थानेदार से गाली गलौज करते दिखा । शराबबंदी वाले बिहार मे जब थाने के चौकीदार शराब मे धुत हो लोगों के इस आरोप को बाल मिलता है की शराब बंदी को असफल बनाने मे किसका हाथ है “
घटना के बारे मे पता चल की भोरे हल्का के चौकीदार ललन यादव द्वारा शनिवार को दोपहर जब जनता दरबार चल रहा था उसी समय जब थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव कुछ आवश्यक कार्य निपटा कर अपने आवास की तरफ जा रहे थे और फरियादियों की भीड़ भी थाना परिसर में मौजूद थी। इसी बीच ललन यादव थानाध्यक्ष के पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उनसे उलझ गए। अभी थानाध्यक्ष कुछ समझ पाते, इसी दौरान दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी शोर सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उनकी तरफ दौड़े और ललन यादव पर काबू पा लिया। ललन यादव की ब्रेथ एनेलाइजर से जब जांच कराई गई, तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूरे मामले की जानकारी गोपालगंज एसपी को दी गई। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकीदार को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद ललन यादव के खिलाफ स्थानीय थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।