नशा मुक्ति दिवस पर राज हाई स्कूल से विपिन उच्च विद्यालय तक प्रभात फेरी का आयोजन

                                                 

       ” नशा मुक्ति दिवस पर राज हाई स्कूल से विपिन उच्च विद्यालय तक प्रभात फेरी का आयोजन  किया गया । नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस  के अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम स्थनीय राज हाई स्कूल से विपिन उच्च विद्यालय,पश्चिम चंपारण,बेतिया तक  प्रातः काल में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी  को उत्पाद अधीक्षक,मनोज कुमार सिंह  एवं सब जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमरेंद्र कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया “

नशा छोड़ो ,बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो ।

जन-जन का यही पुकार ,नशा मुक्त हो बिहार ।

मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है। 

नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली ।

गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई ।

 

बेतिया पश्चिम चंपारण उत्पाद अधीक्षक,मनोज कुमार सिंह  एवं सब जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमरेंद्र कुमार राय पश्चिम चंपारण,बेतिया  के द्वारा नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस  के अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम स्थनीय राज हाई स्कूल से विपिन उच्च विद्यालय,पश्चिम चंपारण,बेतिया तक  प्रातः काल में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । प्रभात फेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया ।  नशा छोड़ो ,बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो । जन-जन का यही पुकार ,नशा मुक्त हो बिहार । मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है । नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली । गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई । जैसे नारों से  इस प्रभात फेरी में  विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  लोगों मे जागरूकता फैलाई गई । शिक्षा विभाग द्वारा  नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय विद्यालयों में निबंध, लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी गण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार  के वीडियो लाइव स्क्रेनिग के पश्चात उत्पाद अधीक्षक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अनंत कुमार के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारियों में उत्पाद अधीक्षक एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ कुणाल कुमार एवं जिला भूअर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति से संबंधित सभागार में उपस्थित जीविका दीदियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा अपना अपना अनुभव व विचार साझा की गई तत्पश्चात मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।सभागार में उपस्थित सभी आगुन्तको को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *