“भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी उस चेहरे को आगे कर दिया, जिसकी कभी चर्चा ही नहीं हुई थी। खुद वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री के रूप मे भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा की “
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है।विधायक दल की बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की मौजूदगी में नए सीएम के नाम का ऐलान हुआ। 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर आये है। प्रदेश महामंत्री से सीधे मुख्यमंत्री बनने वाले भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने है और सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँच गये।
इसके साथ ही राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाये गये है। जिनको उपमुख्यमंत्री बनाया गया है उनमे से एक है दीया कुमारी जो विद्याधर नगर से विधायक हैं और प्रेमचंद बैरवा दूदू से विधायक है। इसके साथ ही अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को स्पीकर चुना गया है।