” बेतिया के सांसद संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी उन्होंने बताया की सत्ताईस जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर सुगौली आ रहे है । वहाँ वो एक जंसभा को संबोधित करेंगे और चंपारण की जनता को चुनावी मौसम मे करोड़ों की योजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया की भाजपा के सरकार से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है और इसे चुनाव की आगाज की तरह देखा जा सकता है “
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बिहार में केंद्र द्वारा प्रायोजित कई योजनाओं का शिलान्यास, करेंगे। जिसमे प्रमुख रूप से सुगौली में इंडियन ऑयल की परियोजना है जिसकी लागत करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपए है । जिसके साथ ही NH-28B को जोड़नेवाली रामगढ़वा, सुगौली और मोतिहारी आरओबी का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री इसी दिन करेंगे। साथ ही बेतिया पखनाहा तमकुही नैशनल हाइवे का कार्यारंभ भी शामिल है। इसके साथ ही पीएम मोदी रैली को भी संबोधित करेंगे।