” गुजरात में एक बड़ा नाव हादसा हो गया है जिसमे दस बच्चों की मौत हो गई है साथ ही दो शिक्षकों की भी मौत हो गई है। यह घटना वडोदरा के हरणी लेक में हुआ। जबकि बाकी 13 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है “
जानकारी के अनुसार वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे पिकनिक के लिए हरणी लेक गये थे । जहाँ पर यह घटना घटी । अपुष्ट ख़बरों के अनुसार कई बच्चों ने सुरक्षा जैकेट नहीं पहन रखी थी जिस वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई। इस घटना पर दुख प्रकट करते हुये विधायक केउर रोखड़िया ने कहा कि यह घटना दुखद है। इस घटना में छोटी या बड़ी किसी भी चूक की गंभीरता को नोट किया जाएगा। फिलहाल हमारी प्राथमिकता इन बच्चों को बचाने की है। जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर बच्चों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया है, तो उसकी भी जांच की जायेगी।