” रविवार को बेतिया नगर पूरी तरह से रामनाम से गुँजायमान रहा । अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कालीबाग से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।हजारों की संख्या मे भक्तों ने इस यात्रा मे भाग लिया । इस सोभायात्रा मे बच्चे बूढ़े और महिलाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शोभा यात्रा मे लोगों ने राम मंदिर के लिए अपनी शहादत देने वाले कोठारी बंधु को भी याद किया “
अयोध्या मे होने वाली राममंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहाँ पूरे देश मे दिवाली जैसे उत्सव का माहौल है वही रविवार को बेतिया मे लोगों ने दिन भर पूरे नगर को राममय बनाया रखा वही कालीबाग से एक भव्य शोभायात्रा निकली गई जो नगर भ्रमण के उपरांत वापस कालीबाग मंदिर प्रांगण मे पहुँची । यात्रा के पूरे रास्ते मे लोगों ने जगह जगह भक्तों का दिल खोलकर स्वागत किया । लोगों ने कही खीर पूरी तो कहीं मिठाईया खिलाकर कर अपनी खुशी जाहीर की ।