“मझौलिया प्रखंड के रामपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की सुबह आग लगने से चार घर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गये। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबु पाया गया परंतु जब तक आग पर काबु पाया गया सबकुछ जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणो का पता नहीं चला है “
घटना जिले के मझौलिया प्रखंड के रामपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर 1 की है, जहां सोमवार को सुबह अचानक आग लग गई सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जबतक आग पर काबु पाया गया सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित हरिशंकर पंडित, दिनेश पंडित, अनिल पंडित एवं सुनील पंडित ने बताया कि सोमवार को सुबह-सुबह सभी लोग अपने-अपने कामों पर चले गए थे। इसी बीच अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते घर में रखें अनाज, बर्तन, कपड़ा, साईकिल समेत नगद रूपया जलकर खाक हो गया है। आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। हालाँकि इस घटना में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है।