आज दिनदहाड़े स्टेशन चौक पर पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश करते अपराधी को होमगार्ड के जवान ने पकड लिया जिससे एक बड़ी अनहोनी होते होते रह गई। पकड़े गये अपराधी का नाम विशाल है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत पसराइन का रहने वाला है।
होमगार्ड के जवानों की बहादुरी से एक बड़ी आपराधिक घटना घटने से बचा लिया। हुआ यह कि स्टेशन चौक के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद एक बाइक चालक ने दूसरे बाइक चालक पर बन्दूक से फायरिंग करने की कोशिश की जिससे दूसरा युवक भागने लगा। इस घटना को स्टेशन चौक पर तैनात होम गार्ड के जवान शमसुल होदा व अजय कुमार झा ने जैसे ही देखा उनलोगों ने बहादुरी का परिचय देते हुये युवक को पिस्टल के साथ पकड लिया ।
उसके बाद इसकी सूचना नगर थाने को दी गई सूचना के बाद पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है और इस बात की जाँच में लगी है कि युवक उसकी हत्या क्यूँ करना चाह रहा था और उसे वह बंदूक कहाँ से मिली।