” परंतु बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्या वजह है कि जो जनप्रतिनिधि विकास के लिए योजना देते है वो किस वजह से कार्यो में अनियमितता पर चुप रहते है “
बेतिया में सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों के कामों में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है। बानुछापर में सांसद विकास फंड से नौ लाख रुपये से बनी गली उद्घाटन से पूर्व ही धंसी हुई दिखाई पडी है। स्थानीय लोग हालांकि कुछ बोलने से हिचकिचाते दिखे। इस सम्बंध में विभाग के अधिकारियों ने जाँच की बात कह कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली।
हालाँकि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब जनप्रतिनिधियों के विकास के लिये काम करने वाले संगठन स्थानीय क्षेत्र अभियंता कार्य प्रमंडल के कार्यो में अनियमितता देखी गई है।