लंबे समय से बेतिया की धरती पर माननीय प्रधानमंत्री का लोगों द्वारा किया जा रहा था वो आज पूरा हुआ। परन्तु सियासी गलियारे में बड़ी चर्चा चल रही है आखिर भाजपा के साथी नीतीश कुमार क्यूँ नहीं हुये शामिल ? सभी को पता है कि जरूरी काम बताकर अपने नहीं आने की बात कहेंगे परंतु आखिर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से ज्यादा जरूरी क्या काम था। नीतीश का विदेश दौरा पहले से तय था इसी वज़ह से नीतीश के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके है परंतु सवाल यह भी है कि आखिर ऐसा प्रोग्राम क्यूँ बनाया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नीतीश का शामिल नहीं होना साफ़ साफ़ इशारा करता है कि पल्टु के नाम से विख्यात नेता के मन मे कहीं ना कहीं कुछ चल रहा है। क्यूँकी प्रधानमंत्री पूरे देश के सर्वमान्य नेता है और उनके कार्यक्रम की अनदेखी कहीं ना कहीं आपके मन मे दुविधा को दर्शाता है।