बगहा के परसौनी में मुर्गी व्यवसाई गोलीकांड का मास्टरमाईंण्ड मुर्गी व्यवसायी सलमान खान ही निकला इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चार अपराधियों को तीन देसी बंदूक और दो बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया है घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है।
आपको बता दें कि रविवार को आजमगढ़ के मुर्गी व्यवसाइयों पर जब वे वापस लौट रहे थे उनपर लूट के इरादे से गोली चलाई गई थी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनको इलाज के लिये गोरखपुर में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर है।
इस सम्बंध में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुये बताया कि चार आरोपियों को 3 देसी कट्टे और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ के बाद पता चला है कि इस कांड में 7 अपराधी शामिल थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी के लिए अन्य तीन लोगों की तलाश कर रही है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सलमान खान था, जो मुर्गी व्यवसाई था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।