मंगलवार को बेतिया के निवर्तमान सांसद सह भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजय जायसवाल ने नामांकन से पुर्व नगर में रोड शो किया। रोड शो के पुर्व संजय जायसवाल ने अपने साथियों के साथ काली धाम मंदिर में पहुँच कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया
काली बाग मंदिर से पूजा के बाद इनका काफिला नया बाजार चर्च रोड लाल बाजार होते हुये बड़ा रमना के मैदान मे पहुँचा जहाँ उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस रोड शो में हजारो समर्थकों के साथ भाजपा के कई विधायक प्रदेश के कई मंत्री भी शामिल हुए। साथ ही जिले के कई वरिष्ठ नेता रोड शो में नजर आये साथ ही कई वरिष्ठ नेता रमना के मैदान मे सभा की वयवस्था में नजर आये। लाल बाजार में भाजपा समर्थकों द्वारा समर्थकों के लिये ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी। रमना के मैदान में जनसभा करने के बाद नामांकन दाखिल करने जाएंगे।