भोजपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांगी पुल के नीचे एक महिला का अधजला शव प्लास्टिक के थैले में रखा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को बरामद किया है।
भोजपुर पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुँचकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजदिया। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है परंतु खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि एक महिला का अधजला शव प्लास्टिक के थैले में पैक कर पुल के नीचे गांगी नदी में फेंक दिया गया था । लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा । पुलिस के अनुसार किसी ने महिला को जलाकर मार डाला है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला कर प्लास्टिक में पैक कर नदी में फेंक दिया।