इनरवा थाना क्षेत्र के सेमरबारी पुल के समीप पिकअप की ठोकर से एक नेपाली व्यक्ती की मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया
आपको बता दे कि बुधवार को इनरवा में पिकअप की ठोकर से एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार पिकअप चालक की पहचान लालु कुमार उम्र (22)वर्ष पिता बिधयानन्द प्रसाद साकिन नवासी जिला पटना के रूप में किया गया है। पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है। शव की पहचान हरि यादव उम्र (55) वर्ष साकिन घोरदौरा के रूप मे हुई है है।