डाक बंगला परिसर में एक 3 साल के बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मासूम बच्चे की लाश डाक बंगला परिसर के एक खंडरनुमा मकान में मिली है। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कारवाई में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार मृतक मसौढ़ी के भखरा गांव का रहने वाला था और पिछले दो दिनों से लापता था। पुलिस जाँच कर रही है कि इस घटना को अंजाम किसने और कैसे दिया। पुलिस शक के आधार पर मृतक के पिता से पूछताछ बात कर रही है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा।