बुधवार को रामनगर के बलुआ गांव के बाहर पुलिया के टूट जाने से मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली नदी की तेज धारा में फंस गई गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार मजदूरों से भरा ट्रैक्टर खेती-बाड़ी कर लौट रहा था। लगभग 14 मजदूर सवार थे। इसी दौरान नदी में तेज बहाव के कारण पुलिया और सड़क टूट गई और ट्रैक्टर ट्राली नदी की तेज धारा में फंस गई।
रामनगर की पहाड़ी नदी मसान में अचानक मूसलाधार बारिश के बाद जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस कारण बलुआ से चुड़िहरवा, डुमरी, पथरी, सिंगाई और दोन समेत दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित हो गया है।