कर्नाटक के हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में एक मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए है। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि तीर्थयात्री शिवमोगा के रहने वाले थे बस देवी यल्लम्मा के दर्शन के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि शायद ड्राइवर को झपकी आयी होगी जिसकी वज़ह से उसने बस की सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई। .