पटना के नेउरागंज के पास गुरुवार की देर शाम हथियार बंद अपराधियों द्वारा युवक को गोली मार हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर आगजनी की और पुलिस, प्रशासन और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सूचना पर लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी मृतक के परिजन भड़क गए।
घटना के सम्बंध में जानकारी मिली कि देर शाम को मृतक (सत्यम कुमार) बाईक से पटना से घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने नेउरागंज के पास गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को उठाकर पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा का पुत्र सत्यम कुमार (22) के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि करते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बाइक सवार युवक को गोली मार कर हत्या की गई है। घटना को लेकर पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।