विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग कुछ समझते इससे पहले ही प्लेटफार्म पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की बोगियों में से लपटें निकलने लगी। लपटों को देखते हुए सवारियां इधर से उधर भागने लगीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रेन की तीन बोगियों को आग से भारी नुकसान हो चुका था ।दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच के बाद ही आग के कारणों का पता चलेगा। लेकिन प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट का मामला प्रतीत होता है।