अभी परसों बेतिया में एक पुर्व मुखिया की नृशंस हत्या से माहौल शांत भी नहीं हुआ था इसी बीच बगहा में बुधवार की शाम जदयू के प्रखंड अध्यक्ष और पूर्व मुखिया विभव राय की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे अपराधियों के बुलंद हौसले का आभास हो रहा है और आम जनता के बीच भय का माहौल है।
सूचना के अनुसार बगहा में बुधवार की शाम जदयू के प्रखंड अध्यक्ष और पूर्व मुखिया विभव राय की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई जब विभव राय सैलून में दाढ़ी बना रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने सैलून में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि जा रहा है कि पूर्व मुखिया को अपराधियों ने सिर मे गोली मारी जिससे वो जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा विजय चौक की है।