आगामी बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर हाजीपुर नगर थाने की पुलिस के साथ महिला थाने की पुलिस ने प्रशिक्षित डीएसपी के नेतृत्व में कई आवासीय होटल में एक साथ छापेमारी की। इस छापामारी के दौरान पुलिस ने दर्जनों युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा। इन पकड़े गये युवाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल होने वाले बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास कई आवासीय होटल में छापेमारी की। पुलिस परिक्षा में गड़बड़ी फैलाने वालों की खोज मे छापामारी कर रही थी लेकिन पुलिस को कुछ और ही मिला। हालाँकि इस छापामारी से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।