रविवार की सुबह डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बाद में तीनों के शव बरामद किए गए हैं। घटना भोजपुर थाना के मझौवां हवाई अड्डा मैदान के समीप का है।
मृतकों की पहचान पिपरपांती गांव निवासी 16 वर्षीय अंकुश पांडेय, टाउन थाना के देवनगर निवासी 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार तथा धोबहां थाना के शुकुलपुरा निवासी अतुल शुक्ला के रूप मे हुई है। सूचना पर सदर एएसपी समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया।
मृतक के परिजन विसंभर पांडेय ने बताया कि सभी बच्चे सुबह आठ बजे मझौवा हवाई अड्डे की ओर दौड़ने के लिए गया था। इस दौरान पैर धोने के क्रम में एक लड़का डूब गया। इसके बाद बचाने में दो और लड़के डूब गए। बाद में सूचना मिलने पर वे लोग वहां पहुंचे।
प्रभारी सदर एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी के भाग में कटाव अधिक हो गया है । उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। खुद सतर्कता बरतें और अपने बच्चों को भी सतर्क रखें।