बुधवार को तमकुहा बाजार में विभव राय की नृशंस हत्या मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की पत्नी मोनिल राय ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार को तमकुहा बाजार स्थित भूषण ठाकुर के सैलून में बाल और दाढ़ी कटवाने गए थे। जहां शाम सात बजे कुछ अज्ञात लोगों ने उनके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।
आवेदन में उन्होंने शक जाहिर करते हुये कहा है कि दहवा निवासी और गिट्टी व्यवसायी गोविंद मद्देशिया अपने साथ कुछ लोगों को लेकर विभव कुमार राय से मिलने आए थे। उन लोगों से चार साल पहले से ही पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शनिवार को एसआईटी की टीम ने गोविंद मद्देशिया से भी उनके घर जाकर पूछताछ की।पुलिस इस हत्या के पीछे की कि वजह जानने की कोशिश में लगी हुई है और सभी कारणों की गहन जाँच पड़ताल कर रही है। पुलिस पैसे के लेन देन के अलावा भूमि विवाद व पारिवारिक विवाद के पहलुओं की भी जांच कर रही है।