जाँच के दौरान गायब पदाधिकारी को एसपी ने किया निलंबित

             पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गश्ती में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त आपको बता दें कि 112 नंबर की दो गश्ती गाड़ियाँ रात 12 बजे मुखिया के दरवाजे पर खड़ी पाई गईं और उसमे से पुलिस नदारत थी।

एसपी ने ड्यूटी में गश्ती में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुये गायब पाए गए दो गश्ती पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चकिया एसडीपीओ को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

                    जानकारी के अनुसार केसरिया थाना की 112 नंबर की दो गश्ती गाड़ियाँ रात 12 बजे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के दरवाजे पर खड़ी पाई गईं, जबकि पुलिस पार्टी मौके पर मौजूद नहीं थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर सर्किल इंस्पेक्टर ने औचक जांच की और मामले को सत्य पाया।

                एसपी ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी का मतलब सिर्फ ड्यूटी है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *