हालाँकि बालू माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत कोई नई बात नहीं है बिहार मे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है और कई पुलिस वालों को इस कारण सजा भी मिल चुकी है। इसी क्रम में ताजा मामला सामने आया है जिसमें बालू माफियाओं से सांठगांठ रखने के आरोप में छपरा के एसपी ने दो थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को लाईन हाजिर किया है।
सारण एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि हम जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अवैध कार्य को रोकने का काम लगातार कर रहे हैं। जिसके अनुसार अवैध कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
आपको बता दे एसपी कुमार आशीष ने कि दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और राजू कुमार सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर करने के साथ ही स्पष्टीकरण भी माँगा है। इसके साथ ही डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार को भी हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
इससे पहले इन सभी के खिलाफ शिकायत पाये जाने पर सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मामले की जाँच करायी गई जिस जांच रिपोर्ट के आधार पर, दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और राजू कुमार सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया।