कई दिनों से छात्रों के समर्थन मे अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अनशन समाप्त करने की अपील की है। साथ ही राज्यपाल ने छात्रों और सरकार के बीच संवाद स्थापित करने का सुझाव देते हुए कहा कि छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने की इच्छा जताई है जिससे समस्या का समाधान निकाला जा सके। इसी सम्बन्ध मे छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को राजयपाल से मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में प्रशांत किशोर के शेखपुरा स्थित आवास पर बैठक करेगा और इस संबंध में निर्णय लेगा।