कई दिनों से सुर्खियों में छाए रहने के बाद बेतिया विधायक रेणु देवी के भाई रवि और पिन्नू ने पुलिस अधीक्षक के सामने शनिवार की दोपहर को आत्मसमर्पण कर दिया। बेतिया पुलिस से लगातार छापेमारी और कड़े रवैया के बाद रवि उर्फ पिन्नू को आत्म समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा हालांकि उसने पहले भी बेतिया न्यायालय मे समर्पण की कोशिश की थी परंतु कानूनी पेचीदगिया और पुलिस की भारी दबाव के कारण वह आत्मसमर्पण नहीं कर सका था।
आपको बता दें कि बेतिया में एक मजदूर को पिस्तौल का भय दिखाकर अगवा कर उससे जमीन लिखवाने के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। पुलिस द्वारा उसके घर और विद्यालय पर इश्तिहार चिपकाने के बाद कुर्की की तैयारी मे थी। पुलिसिया दबाव के आगे और मामले में अपनी पत्नी को घसीटे जाने के बाद उसने सरेंडर कर दिया।
इस संबंध में बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण मामले के मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने सरेंडर कर दिया है। उसने शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आकर आत्म समर्पण किया।