पत्रकार उपेन्द्र तिवारी के स्मृति में दुर्गाबाग़ से के .आर.तक की सड़क का नाम ” उपेंद्र तिवारी पथ ” रखने की मांग 

             आमंत्रण के बावजूद जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी का इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर पत्रकारों ने खेद व्यक्त किया।

स्थानीय समाहरणालय परिसर स्थित जिला सूचना इव जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में दिवंगत पत्रकार उपेन्द्र तिवारी का चौथे पुण्यतिथि का आयोजन उनके पुत्र पत्रकार अवध किशोर तिवारी के संयोगत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहन सिंह ने की, जबकि संचालन मधुकर मिश्र ने कीया।

                     वक्ताओं ने दिवंगत पत्रकार उपेन्द्र तिवारी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय भाषण में मोहन सिंह ने तिवारी जी की निर्भीकता पर प्रकाश डाला। वहीं प्रगतिशील पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुनील दुबे ने तिवारी जी के जीवनकाल की संस्मरणों को सुनाते हुए उन्हें सकारात्मक भूमिका में सदैव रहने वाला बताया। श्री दुबे ने कहा कि उपेन्द्र तिवारी पत्रकार हित के लिए सदैव तत्पर ही कर्तव्यशील भी रहा करते थे। पत्रकारों को सदैव गतिशील रहने की प्रेरणा भी देते रहते थे। यही नहीं उनकी धारदार कलम, तारीफे काबिल थी। दैनिक जागरण प्रमुख सुनील आनंद ने तिवारी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात करते हुए बड़े ही सरल और सहज रूप से कहा कि छोटे बड़े पत्रकार होने का भेद भाव नहीं करना ही तिवारी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि हैं। प्रभात खबर प्रमुख गणेश वर्मा ने गागर में सागर जैसे अपनी अभिव्यक्ति में तिवारी जी के पथमार्ग पर चलने की बात कही। पत्रकार अभयमोहन झा ने तिवारी जी की निर्भीकता, सरलता एवं सतत समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहनेवाला बताया। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि डी पी आर ओ कार्यालय सभागार में दिवंगत पत्रकारों का तस्वीरें लगाई जय, जिसका उपस्थित पत्रकारों ने समर्थन किया। कार्यक्रम को मनोज कुमार राव, डा. अमानुल हक एवं सतेंद्र पाठक ने तिवारी जी की भांति ही पत्रकारिता करने की बात कही। 

                इस श्रद्धांजलि सभा में शशि मिश्र, श्रीनिवास गौतम, मणिकांत मिश्र सतेंद्र शर्मा, रामेंद्र गौतम, आलोक अगस्तनिक करुणेश, राजीव राव, आशीष कुमार, मनीष पोद्दार, संजय पाण्डे, एहेतसामूल हक , गौरव वर्मा , राजीव राव, मनोज कुमार, प्रभाष सक्सेना, किशोर कुमार, संजय कुमार, अंकित कुमार मिश्र आदि पत्रकार उपस्थित हुए। आमंत्रण के बावजूद जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी का इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर पत्रकारों ने खेद व्यक्त किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवध किशोर तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *