केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज के गरीब परिवार को दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ दे रही हैं लेकिन इससे काम नहीं चलेगा, सरकार को 15 प्रतिशत आरक्षण देना होगा इसके लिये लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी देश स्तर पर जन चेतना आंदोलन चलायेगी।
अंकित कुमार मिश्र उर्फ रतन कुमार की रिपोर्ट
सवर्ण समाज के गरीब परिवार को पंद्रह प्रतिशत आरक्षण के लिए लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी देश स्तर पर जन चेतना आंदोलन चलाएगा तथा अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगा। लोजसपा (लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विपिन तिवारी ने यह घोषणा की हैं। तिवारी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि विगत 23 सितंबर 2024 को पश्चिम चंपारण के बगहा में लोजसपा का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय 12 मांगों से संबंधित प्रस्तावें पारित की गई थी। प्रस्तावित मांगों से संबंधित प्रतिवेदन एवं मांगपत्र केंद्र एवं राज्य सरकार को ज्ञापन के रूप में समर्पित किया गया , लेकिन मांगों को पुरा करने की दिशा में सरकार के द्वारा अभी कोई कदम उठाते हुए नहीं देखा जा रहा हैं। मांगों की श्रृंखला में प्रथम मांग गरीब सवर्णों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग हैं। लोजसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री तिवारी ने कहा हैं कि 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन दिए 100 दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन इस दिशा में सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही इस सन्दर्भ में हमारी पार्टी को किसी प्रकार की कार्यवाही सम्बन्धी सूचना ही दीगयी हैं। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार मैंने सुरक्षित श्मशान एवं कब्रिस्तान के लिए और अन्तेष्टि योजना के लिए लंबी लड़ाई लडी। जिला स्तर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करता रहा और अंततः सरकार को जन एवं समुदाय हित में हमारी मांगों को मानना पड़ा, उसी प्रकार ईडबलू एस कोटे को दस प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लिए मेरी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने के लिए शंखनाद किया जा चुका हैं।
सरस्वती पूजा के उपरान्त विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आंदोलन को विशेष गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने जोर देकर कहा है कि लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को अपना आदर्श मानती हैं। उन्हीं की नीतियों,विचारों को आत्मसात करती हैं, जिन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए, समरस समाजऔर समरूपता के लिए सदैव गतिशील रहे और सफल भी रहेl श्री तिवारी ने कहा हैं कि लोजसपा ने गरीब अगड़ों के हक की लड़ाई के लिए ईडब्ल्यू एस कोटे को 10 से 15 प्रतिशत करने के लिए सवर्ण कल्याण मोर्चा का गठन किया हैं. आंदोलन के प्रथम चरण की शुरुआत की जा चुकी हैं. इस मांग के प्रति सवर्ण समाज को चेतनशील तथा सरकार को हमारी मांग के प्रति संवेदनशील होने के लिए पर्चा वितरण अभियान चलाया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम देश स्तर पर चल रहा हैं।
मकर संक्रांति के बाद से अनुमंडल एवं जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका हैं। हम थकने वाले नहीं हैं। जितने दिनों तकजितने लम्बी लड़ाई लड़नी होगी हम लड़ेंगे लेकिन सवर्णो का हक लेकर रहेंगे। सरस्वती पूजा के बाद देश के सभी राज्यों में एक साथ इस मांग के समर्थन में पंचायतवार पदयात्रा चौपाल कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, अनुमंडल स्तर पर ज्ञापन, नुक्कड़ सभाएं, पार्टी के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा, नुक्कड़ नाटक एवं जन संवाद कार्यक्रम आंदोलन तीव्र गति में प्रारंभ होगा। तिवारी ने बेबाक होकर कहा है कि भारत देश में भिन्न भिन्न जाति एवं धर्म के लगभग 41 करोड़ सवर्ण समाज की जन संख्या हैं। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन आदि धर्मों में अगड़ों की संख्या का सकल जोड़ लगभग इकतालीस करोड़ हैं। सभी धर्मों जातियों में गरीबों की संख्या बहुतायत हैं, तो ऐसे में दस प्रतिशत ई डब्लू एस का कोटा क्या न्याय संगत हैं?
समानता का हक अधिकार सभी जाति और धर्म को हैं, अगड़ी जाति क्या सिर्फ कहरिया बन कर रहेगी, नहीं अब ऐसा नहीं होगा, हर स्तर पर संख्या बल के अनुकूल हक देना होगा। उन्होंने बताया मेरी पार्टी द्वारा अनुमंडल एवं जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा चुका हैं। श्री तिवारी ने सरकार से मांग किया हैं कि शीघ्र से शीघ्र ई डब्लूएस कोटे को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जाय।