स्थानीय लालबाजार के पोद्दार गली स्थित चम्पारण वेलफेयर ट्रस्ट के सभागार में प्रगतिशील पत्रकार यूनियन की बैठक हुयी, जिसकी अध्यक्षता सुनील दुबे ने की। बैठक में पत्रकारों के हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की गयी। विकास बिहारी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि नये शिरे से जिला स्तर पर पत्रकारों को संगठित करने, उनके हक हकूक, मान सम्मान के लिए तथा उनकी कलम धारदार बने इसके लिए एक सशक्त सोच बनाकर कार्य करने की जरूरत हैं। बैठक मे उपस्थित सुनील आनंद ने संगठन के कार्य दायित्वों में पत्रकारों को जोड़ने के साथ साथ उनके समस्यामयिक विकास के लिए भी कार्यशील होने की बात कही। कमलेश्वर पाठक,अवध किशोर तिवारी एवं सतेन्द्र नारयण शर्मा ने संगठन को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि यूनियन की ताकत जिले के पत्रकारों की ताकत होगी। पत्रकारो के हित से जुड़े विषयों के लिए संगठित होकर कार्यरूप प्रदान करने की जरूरत हैं। इसके साथ ही अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में मनोज मिश्र, सुज्य प्रकाश पांडे, सुदामा प्रसाद गुप्ता, प्रदीप दुबे, मनिंदर चौबे, अजय मिश्र, संदेश कुमार, प्रभाष झा मुन्ना, मनीष पोद्दार, अभय मिश्र,राजीव राव, नीरज मिश्र, इंद्रजी झा, प्रवीण कुमार आदि पत्रकार शामिल हुए। बैठक समापन के पूर्व सुनील दुबे ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय के आधर पर ही सबों के सहमती से अगले बैठक में कार्यरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्णय लिया जायेगा।श्री दुबे के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत बैठक समाप्त की गयी।