जिले के सभी दिव्यांजनों को मिलेगी उपयोगी उपकरण-संजय जायसवाल

             संजय जायसवाल ने कहा की दिब्यांगजनों को सहायक उपयोगी उपकरण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले के तीन स्थानों पर परीक्षण सह निबंधन कैंप आयोजित किया जायेगा उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि कोई दिब्यांगजन छूटे नहीं, इसलिए सतप्रतिशत अपना परीक्षण व निबंधन करावे।

केंद्र सरकार की सामाजिक न्याय एवं आधारिकता मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना एडीम के द्वारा भारत के दिब्यांगजनों के सहायतार्थ उपकरण सामग्री उन्हें प्रदान की जाती हैं। जिसके लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं होता हैं। केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना को लाभार्थियों (दिब्यांगजनों ) तक पहुंचाने के लिए जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने विभागीय निदेशनुसार उनके परीक्षण एवं पंजीयन हेतु जिले के तीन स्थानों पर दिनांक 06 मार्च से 08 मार्च तक अलग अलग तिथियों में आयोजित करने का आदेश जारी किया हैं।

              सबसे पहले 06 मार्च 2025 को चनपटिया प्रखंड परिसर में परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं। फिर 07 मार्च को बुनियादी केंद्र बैरिया तथा तीसरा कैंप 08 मार्च को बेतिया के डी डी आर सी में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में दिब्यांगजनों को अपने साथ अपना आधार लेकर आना होगा। अगर उनके पास आधार नहीं हैं तो अपने पहचान से संबंधित कोई साक्ष्य, दिब्यांगता प्रमाणपत्र तथा आय प्रमाणपत्र लेकर लेकर आना जरूरी हैं। उनकी आय 25000 मासिक से अधिक का नहीं होना चाहिए। वे आय प्रमाण पत्र अपने सांसद, विधयाक या अपने पंचायत के मुखिया से भी बनवा सकते हैं।

       परीक्षण शिविर में एलिमको कानपुर के विशेषज्ञों के द्वारा दिब्यांगजनों का फिजिकली जांच किया जायेगा। जांच के उपरांत वे निर्धारित करेंगे कि उन्हें कौन सी उपकरण की अवश्यकता हैं। इसमें पैर -हाथ हीन के लिए कृत्रिम हाथ पैर, ब्लाइंड के लिए, स्टीक, श्रवण हीन के लिए श्रवण यंत्र आदि प्रदान करने की अनुशंसा की जाएगी तथा उनका निबंधन किया जायेगा। बाद में निबंधित दिब्यांगजनों को उनके लिए अनुशंसित उपकरण सामग्री देने के लिए उनके फोन पर तथा मिडिया के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

          पश्चिम चम्पारण के सांसद डा. संजय जयसवाल ने दिब्यांगजनों से अपील किया हैं कि केंद्र सरकार ने आप सबों को उपकरणीय सहयोग हेतु महत्वकान्छी योजना चला रही हैं। अपने शारीरिक सबलता के लिए इस अवसर का लाभ प्राप्त करे। निर्धारित तिथि को शिविर में जाकर अपनी जांच करा कर निबंधन कराले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *