बेतिया के लाल बाजार के कन्हैया ने अपने पहले ही प्रयास मे राष्ट्रीय रैकिंग प्राप्त की है, एवं सृष्टि जे ई ई मेन्स में सफलता हाशिल कर जिले के लाल बन गए, बधाइयों का लगा ताता
सुनील दुबे की कलम से
पश्चिम चम्पारण के जिला मुख्यालय बेतिया का लाल बाजार हार्ट ऑफ बेतिया कहलाता हैं। बेतिया राज काल में राजा नवलकिशोर सिंह ने अपने कार्यकाल में शिषमहल के सामने एक सुन्दर सा बाजार बसाया, जिसको वे लाल बाजार कहा करते थे। तब से यह स्थान बेतिया का लाल बन गया, जो लालबाजार के नाम से अभी भी जाना जाता हैं। इसी लालबाजार के स्मृतिशेष प्रेम पोद्दार के पुत्र पंकज कुमार के पुत्र कन्हैया तथा पुत्री सृष्टि ने जे ईई मेन में सफलता हासिल कर जिले का परचम फहराया हैं। कन्हैया ने आल इंडिया स्तर पर 3893 वां स्थान प्राप्त किया हैं जबकि उसकी बहन सृष्टि ने 48264वां स्थान प्राप्त किया हैं। भाई ने 99.84प्रतिशत अंक हाशिल किया जबकि बहन ने 96.82 प्रतिशत अंक हाशिल किया हैं। कन्हैया एवं सृष्टि को लगातार बधाई पर बधाई मिल रहा हैं। दोनों सफल प्रतिगियों ने अपनी सफलता के पीछे माता लक्ष्मी देवी,पिता पंकज कुमार को मानते हैं। साथ ही Iconic क्लासेज(पटना )के उतप्रेरक शिक्षा एवं इस संस्था के शिक्षकों का शैक्षणिक मार्गदर्शन तथा कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के गुरुजनो के आशीर्वाद का यह परिणाम हैं। कन्हैया अपना अगला भविष्य आई पी एस तो सृष्टि आई पी एस या वैज्ञानिक के रूप में निर्धारित करना चाहते हैं। आज पुरे बेतिया शहर में चर्चा हैं, कि लालबाजार के निवासी पंकज कुमार के बेटा बेटी, पुरे जिले के लाल बन गए।