बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस द्वारा मद्य निषेध के कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में बेतिया पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर पचपन लोगों को गिरफ्तार किया है वही करीब चार सौ लीटर
से ज्यादा देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया है । उपरोक्त जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने एक कार छ: मोटरसाइकिल एक साइकिल दो लैपटॉप दो एलसीडी बरामद किया है ।
इसके अलावे पुलिस ने जिले में वाहन जांच के के दौरान अदातालिस हजार पांच सौ रुपैया एवं मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से दो हजार पांच सौ पचास रुपया जुर्माना वसूल किया है।