नाबालिग ने किसी और पर लगाया रेप का झूठा आरोप, पुलिस ने असली आरोपी को ही पकड़ लिया, जानें कैसे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दरअसल, पीड़ित किशोरी ने जिस 21 साल के युवक पर रेप करने का आरोप लगाया था, वह पुलिस जांच में निर्दोष साबित हुआ है और पुलिस ने असली आरोपी को पकड़ लिया है। जांच और तकनीकी सबूतों के आधार पर आखिरकार लड़की की झूठ पकड़ी गई। पुलिस जांच में यह पता चला है कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ गई थी और आरोप उसने पारिवारिक रंजिश को ध्यान में रखते हुए और खुद को बचाने के लिए अपने पड़ोसी पर लगाया था।  पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस मामले में बुधवार को असली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला। 

सिटी एसपी नागेंद्र पटेरिया ने कहा, ‘लड़की 4 अगस्त गायब हो गई थी। घरवालों ने शाहजहानाबाद थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। तीन दिन बाद यानी 7 अगस्त को लड़की खुद लौट आई।’

2 thoughts on “नाबालिग ने किसी और पर लगाया रेप का झूठा आरोप, पुलिस ने असली आरोपी को ही पकड़ लिया, जानें कैसे

Leave a Reply to 2qO6EOl0gfKooTKL4fuKRvatbGa Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *