नरकटियागंज के पुर्व सभापति समेत छहः गिरफ्तार-राजेश हत्याकांड का खुलासा

नरकटियागंज में प्रॉपर्टी डीलर राजेश हत्याकांड के खुलासे के बाद पुर्व सभापति राधेश्याम तिवारी समेत छहः लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस  के अनुसार राजेश की हत्या राजनीतिक वर्चस्व और सम्पत्ति के लालच को लेकर की गई।

हालाँकि राधेश्याम तिवारी की संलिप्तता नगर में चर्चा का विषय है,की क्या कुर्सी जाने के डर से कोई व्यक्त्ति इतना गिर सकता है। बहुत  से लोगों को तो विश्वास ही नहीं है की आख़िर राधेश्याम तिवारी ने ऐसा क्यूँ किया ।

पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए दोनों पिस्टल के साथ ही बदमाशों के पास से कारतूस और छह मोबाइल फोन को भी जब्त किया हैं। आपको बता दे की इस हत्याकांड में मृतक के ही प्रमुख सहयोगी जिमी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, प्रॉपर्टी के लालच में सारा ताना-बाना उसने ही बुना है ।

One thought on “नरकटियागंज के पुर्व सभापति समेत छहः गिरफ्तार-राजेश हत्याकांड का खुलासा

Leave a Reply to Generate High-Quality Posts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *