जैसा कि पूजहां श्रीनगर के कुछ लोगों ने सेंट्रल बैंक में आवेदन देकर शिकायत की है की वहां के सीएस पी संचालक परवेज आलम ने उनके खातों में गड़बड़ी की है परंतु परवेज आलम ने शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं है आरोप उनके पिता की राजनीति छवि को खराब करने के लिए लगाया गया है जिसके पीछे पूर्व के मुखिया प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की साजिश है क्योंकि मनोज कुशवाहा जो पिछड़ा वर्ग एनेकचर टू में आते हैं उन्होंने दागी जाती के नाम पर अति पिछड़ा वर्ग एनेकचर एक में अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव में अनुचित फायदा उठाने का आरोप है और उसी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण का गलत ढंग से लाभ लेने के फिराक में थे।
जिस संबंध में बैरिया प्रखंड के मुखिया गण द्वारा जिला पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया इसी वजह से गलत भावनाओं से ग्रस्त होकर मनोज कुशवाहा ने मेरे पिता की छवि को खराब करने के उद्देश्य से मुझ पर यह आरोप लगवाया है परवेज आलम ने यह भी बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी को भी आवेदन दिया जा रहा है ।
हमारी अन्य खबरों को देखने के लिए नीचे लिंक पर जाए