थाने से 500 गज की दूरी पर पुराने जमीनी विवाद मे अन्धाधुन्ध गोलीबारी

घायलों का आरोप पूर्वनियोजित थी गोलीबारी

अपराधियों को पता था कि देर से होगी कार्यवाही
पीड़ित का आरोप, आरोपी के साथ घूमते फिरते हैं मनुआपुल थाना प्रभारी – राहुल

शुक्रवार की दोपहर मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुर्व से चल रहे जमीनी विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलीबारी की गई इस गोलीबारी मे छ: लोग जख्मी हो गए | घायलों मे राहुल सिंह, मनीष कुमार, कुणाल यादव, सत्यदेव यादव, फ़ैज़ल अहमद, नंद लाल यादव शामिल है, जिन्हें इलाज हेतु बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया | दो घायलों क्रमशः फैसल अहमद एवं नंद लाल यादव की स्थिति को नाजुक देखते हुए जीएमसीएच के डॉक्टरों ने रेफर कर दिया |

*पीड़ित ने बताया कि हमलोगों के द्वारा बार-बार उन्हें फोन किया गया परंतु उन्होंने कोई रिस्पौंस नहीं लिया | पूर्व में भी ऐसी घटना को अंजाम देने का प्रयास उक्त लोगों द्वारा किया गया है | परंतु *प्रभारी को सूचना देने के उपरांत भी थाना प्रभारी द्वारा कोई संज्ञान ना लेना कहीं ना कहीं थाना प्रभारी की संलिप्तता को उजागर कर रहा है | सुरेश कुशवाहा के द्वारा यह बार-बार कहा जाता है कि थाना प्रभारी हम लोगों का कुछ बिगाड़ ना पाएंगे | वही मनीष कुमार ने बताया कि हमारे जमीन पर सुरेश कुशवाहा, अजय कुशवाहा कब्जा कर रहे थे |

अगर पीड़ित कि माने तो यदि थाना वहां पर समय से मौजूद होता तो शायद यह घटना नहीं घटित होती | वही मनीष कुमार द्वारा *पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि इस संदर्भ में दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर गिरफ्तार करें एवं साथ ही साथ थाना प्रभारी की संलिप्तता को अपने स्तर से जांच करें |

हालांकि घटना होने के बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और कार्यवाही करने की बात कही l
समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष का व्यान नहीं आने के कारण उनका पक्ष नहीं पता चला है परंतु अगर घायलों के व्यान को सच माना जाय तो कहीं ना कहीं पुलिस द्वारा इस मामले को संजीदा नहीं लेना भी घटना की वजह हो सकता है।
हमारे चैनल से जुडे रहने के लिए लिंक को क्लिक करे और subscribe करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *