हालाँकि जदयू भाजपा की सरकार है और ऐसे में भाजपा नेता को गोलियों से मार देना इस और इशारा करता है की पार्टी का अपराध से कोई सम्बंध नहीं
सीवान के सूरतापूर गाँव मे भाजपा नेता जनार्दन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के सम्बंध मे पता चला की जनार्दन सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे इसी बीच बाईक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फाइरिंग कर दी जिसमे से तीन गोली भाजपा नेता को लगी।
गोली की आवाज सुन लोग पहुंचे तब तक बदमाश हवाई फाइरिंग करते हुये भाग निकले। आनन फानन मे जनार्दन सिंह को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें PMCH रेफर कर दिया गया। अपुष्ट सूचना के अनुसार पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गई।
like https://youtu.be/l8UU9NV9PqI करे