बेतिया के जबदौल में चार युवकों द्वारा गाँव की एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप की बात सामने आयी है। जानकारी के अनुसार लड़की विद्यालय से घर लौट रही थी। इसी दौरान चार युवकों ने उसे पकड कर पास के बांसवारी मे ले जाकर घटना को अंजाम दिया।
घटना जबदौल पुल बाबा मुक्ती नाथ स्कूल के पास की है। सूत्रों के अनुसार राजकीय मध्यविद्यालय दुसादपट्टी में पढ़ने वाली एक लडकी जो विद्यालय से घर लौट रही थी उसे कुछ युवकों द्वारा पास के बांसवारी मे ले जाकर घटना को अंजाम दिया सूचना पर जब वहाँ जब ग्रामीणों के साथ जब परिजन पहुँचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने पीड़िता को GMCH में भर्ती कराया। जहाँ पीड़िता की स्थिति नाजुक और खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले की जाँच की जा रही है और जाँच के बाद ही कोई पुष्टि की जायेगी।