बेतिया में एक क्लिनिक को सील करने का आदेश आनन-फानन में दे पूरी टीम को सील करने के लिए भेज दिया सिविल सर्जन ने। परंतु पूरी टीम और खुद सिविल सर्जन भी संतुष्ट नहीं कर पाये क्लिनिक के डॉक्टरों को और घंटे भर तक बंद कमरे में गुफ़्तगू करने के बाद लौट गये। बिना पत्रकारों के सवालों का जवाब दिये हालाँकि बाद में सिविल सर्जन ने जाँच के बाद जवाब देने की बात कही परंतु सवाल यह उठता है कि क्या बिना जाँच के ही सिविल सर्जन ने सील करने का आदेश दे दिया था। जबकि अगर सूत्रों का बात का विश्वास करे तो जितने पेपर पुर्व मे ही सिविल सर्जन ने इन डॉक्टरों से मांगे है उतने पेपर तो सील करने पहुँचे अधिकारी के खुद के नर्सिंग होम के पास है।