थम गया कुढ़नी विधानसभा मे चुनाव का शोर- क्या VIPऔर AIMIM प्रभावित करेंगे परिणाम को

कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है। आज संध्या 5 बजे के बाद चुनाव का प्रचार बंद हो गया और इसी के साथ प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जहाँ इस सीट पर भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार आमने सामने है वहीँ इनके आकड़ों को फ़ेर बदल करने के लिये वीआईपी के साथ साथ ओबैसी के पार्टी के उम्मीदवार भी दम ख़म के साथ लगे हुये है। चिराग पासवान ने अपना खुला समर्थन भाजपा को देकर जहाँ गठबंधन उम्मीदवार की मुश्किल बढ़ा दी है, वही अगर ओबैसी अपने परंपरागत वोट बैंक पर निशाना साधने में सफल रहे तो भाजपा की जीत की राह आसान हो जायेगी ।

हालाँकि यह सीट भाजपा और गठबंधन दोनों के लिये  महत्वपूर्ण है लेकिन

One thought on “थम गया कुढ़नी विधानसभा मे चुनाव का शोर- क्या VIPऔर AIMIM प्रभावित करेंगे परिणाम को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *